सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- स्थानीय थाना अन्तर्गत हवाओं के साथ हो रही लगातार मूसलाधार बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। करमा थाना क्षेत्र के बेलन नदी उफान पर है। बेलन नदी लगातार बढ़ रहे पानी से कई गांव, बारी महेवा, कसया कला, कसया खुर्द, करकी, यमशोखर, रानीतारा, मोकरसिम, उसका दाई, कमहरिया, कतवरिया, किंगरी आदि दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
किसानो का धान बाढ़ के चपेट आ जाने से किसानो मे अफरा तफरी मचा हुआ है। मूसलाधार बरसात और तेज हवा के कहर से सड़क सहित घरों पर दर्जनों पेड़ गिरने से अफरा तफरी मची रही l कई जगह बिजली के पोल टूट गए तार जमींदोज हो गए सौकड़ों गाँवों में बिजली पहले से प्रभावित चल रही है।बिजली के अभाव में घोरावल,रानीतार उप फिटर से क्षेत्र की लगभग एक लाख आवादी अंधेरे में गुजर कर रही है।हवा और पानी के कहर से ग्रामीण इलाके में कई जगह कच्चा घर गिरने से कई लोग बेघर हो गए।
बिजली कब तक बहाल होगी इस पर विभागीय अधिकारी संसय में हैं।कहा जा रहा है कि बारिश और हवा का यही हाल रहा तो कई दिनों तक बिजली के दर्शन मुश्किल हैं।तेज बारिश और हवा से जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है लोग घरों में कैद है तो जरूरी काम धंधा वाले लोग ही बाहर निकल रहे हैं।लगातार हो रही बारिश में विश्वकर्मा पूजा प्रभावित हुआ तो कही कहीं लोग केवल औपचारिकता पूरी करने में लगे रहे।