नई दिल्ली :- किआ इंडिया ने अपनी शानदार कार कार्निवल के न्यू जनरेशन मॉडल की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। किआ कार्निवल का यह न्यू जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। कार की लॉन्चिंग से पहले ही कार की बुकिंग शुरू की जा रही है। कंपनी ने इस कार की न्यूनतम टोकन राशि के बारे में भी जानकारी साझा की है। इस कार को आप सिर्फ दो लाख रुपये की बुकिंग राशि के साथ बुक कर सकते हैं।
कब लॉन्च होगी नई किआ कार्निवल?
किआ इंडिया अगले महीने 2 अक्टूबर को कार्निवल के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। वहीं कंपनी 16 सितंबर से ही इस कार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर देगी। किआ इंडिया ने इस कार के पिछले जनरेशन मॉडल को साल 2023 में ही भारतीय बाजार से वापस ले लिया था। वहीं अब कार्निवल का नया मॉडल कई अपडेट के साथ बाजार में आने के लिए तैयार है।
किआ कार्निवल के अपडेटेड फीचर्स
किआ कार्निवल का लेटेस्ट जनरेशन मॉडल कई एडवांस फीचर्स से लैस होने वाला है। इस नई MPV की दूसरी पंक्ति लग्जरी और पावर्ड सीट्स से लैस होने वाली है, जिसमें वेंटिलेशन फीचर के साथ-साथ लेग सपोर्ट भी होगा। कार के दरवाजे सिर्फ एक टच से खुल जाएंगे। कार में डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ भी लगाया गया है। किआ कार्निवल में 12 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया जा रहा है।