Dastak Hindustan

पंचतत्व में विलीन हुए मलाइका अरोड़ा के पापा, सभी की आंखें नम

नई दिल्ली :- मलाइका अरोड़ा के पापा अनिल मेहता, जिन्होंने बुधवार को बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी, का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। सांताक्रूज शमशान घाट पर हुए मलाइका के पापा के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। इस मौके पर मलाइका को सपोर्ट करने सलमान खान का पूरा परिवार मौजूद था। वहीं, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, अरशद वारसी सहित कई सेलेब्स इस मौके पर नजर आए। कईयों की आंखें नम भी नजर आई।

पति की मौत के बाद बेसुध हुई मलाइका अरोड़ा का मां

पति अनिल मेहता की मौत से मलाइका अरोड़ा की मां जॉइस पॉलीकार्प बेसुध हो गई है। पति के अंतिम संस्कार में मलाइका का बेटा अरहान पूरे वक्त अपनी नानी को संभलता नजर आया। रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल और जॉइस एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग अपार्टमेंट में रहते हैं। दोनों हर सुबह एक-दूसरे को हैलो कहते थे। जब गुरुवार को अनिल, जॉइज को हैलो बोलने नहीं आए, तो उन्हें चिंता होने लगी। वे अनिल के घर पहुंची तो देखा उनकी चप्पल लिविंग रूम में है। वे बलकनी में पहुंची तो वहां भी अनिल नहीं दिखे। इसके बाद उन्होंने नीचे झांककर देखा तो वॉचमैन चिल्ला रहा था और अनिल नीचे पड़े थे। ये सब देखकर उन्हें जबरदस्त धक्का लगा।

मलाइका अरोड़ा के पापा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

मलाइका अरोड़ा के पिता द्वारा आत्महत्या करने के बाद बांद्रा पुलिस तुरंत तहकीकात करने पहुंची और घटना स्थल की जांच की। प्रारंभिक जांच के बाद अनिल की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि रात 8 बजे अनिल मेहता का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की मानें तो नीचे गिरने की वजह से उन्हें काफी चोटें आईं थीं, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई। परिवार में अचानक हुए इस हादसे से सभी सदमे में हैं।

मलाइका अरोड़ा के पापा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स

मलाइका अरोड़ा के पापा के निधन की खबर सुनते ही कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस मौके पर करीना कपूर, सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, अरबाज खान, शूरा खान, करिश्मा कपूर, अरशाद वारसी, गौहर खान, मिनी माथुर, फराह खान, साजिद खान, सोहेल खान, अगंद बेदी, नेहा धूपिया, रितेश देशमुख, किम शर्मा सोफी चौधरी, अतुल अग्निहोत्री सहित कई सेलेब्स स्पॉट हुए।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *