उन्नाव (उत्तर प्रदेश):- शुक्लागंज में गजानन की मूर्तियों की विसर्जन शोभायात्रा निकलने से सरैया रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार को शाम से रात तक लगभग तीन घंटे लोगों को जाम से जूझना पड़ा। ऐसे में कई बार रेलवे फाटक बंद नहीं हो सका और ट्रेनें आउटर सिग्नल पर खड़ी रहीं। तीन घंटे तक लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग बाधित रहने के कारण लगभग दस ट्रेनें प्रभावित रहीं। सूचना मिलने पर पहुंची आरपीएफ ने यातायात रोकते हुए किसी तरह से ट्रेनों को बारी-बारी से निकलवाया, जिससे ट्रेनें विलंब से चलीं।
गंगाघाट नगर पालिका ने बैराज मार्ग पर गगनीखेड़ा झील में मूर्तियों का विसर्जन स्थल बनाया है। बुधवार को मूर्तियों का विसर्जन कराने वालों की भीड़ ने यातायात व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। लगातार विसर्जन शोभायात्रा निकलने से सरैया रेलवे क्रॉसिंग मार्ग पर जाम लग गया। शाम 4:56 बजे से लेकर रात 8.17 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही। गेटमैन ने इसकी सूचना गंगाघाट रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग बाधित होने की जानकारी लखनऊ कंट्रोल को मिली, जिसके बाद विभागीय फोन घनघनाने लगे। इस बीच रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगने से रेलवे फाटक बंद न हो सकने से अप व डाउन की दस ट्रेनें प्रभावित रहीं।
इसमें चेन्नई एक्सप्रेस दस मिनट, चित्रकूट एक्सप्रेस चार मिनट, आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस छह मिनट, साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चार मिनट, कानपुर लखनऊ मेमो दो मिनट, एक मालगाड़ी 13 मिनट तक सरैया रेलवे क्रॉसिंग के आउटर सिग्नल पर रुकने के बाद गंतव्य को रवाना हुई। जबकि कुछ अन्य ट्रेने उन्नाव, मगरवारा और गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर रोक कर निकाली गई। आरपीएफ गंगाघाट एएसआई गुप्तार सिंह को स्टेशन मास्टर की ओर से रेल रूट बाधित होने की सूचना शाम करीब पांच बजे दी गई। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने जाम खुलवाते हुए ट्रेनों को निकलवाते हुए रेल संचालन बहाल कराया।