लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की को जारी करना शुरू हो गया है। बोर्ड ने 23 अगस्त को आयोजत हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की को जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने इस दिन परीक्षा में भाग लिया था वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बोर्ड ने आंसर-की के साथ-साथ ऑब्जेक्शन रेज करने के लिए लिंक को भी एक्टिव कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को जारी की गई आंसर-की से सेटिस्फेक्शन नहीं है वे सभी इसके खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं। आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। उम्मीदवार 15 सितंबर रात 12 बजे तक आपत्ति उठा सकते हैं।
ऑब्जेक्शन रेज करने का कंप्लीट शेड्यूल
23 अगस्त को परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार 15 सितंबर रात 12 बजे तक आपत्ति उठा सकते हैं।
24 अगस्त को परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार 16 सितंबर रात 12 बजे तक आपत्ति उठा सकते हैं।
25 अगस्त को परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार 17 सितंबर रात 12 बजे तक आपत्ति उठा सकते हैं।
30 अगस्त को परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार 18 सितंबर रात 12 बजे तक आपत्ति उठा सकते हैं।
31 अगस्त को परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार 19 सितंबर रात 12 बजे तक आपत्ति उठा सकते हैं।
ऑब्जेक्शन के लिए डायरेक्ट लिंक
उक्त शेड्यूल को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से एक नोटिस के जरिए आधिकारिक वेबसाइट पर बीते कल जारी किया गया था। इस भर्ती परीक्षा को समूचे उत्तर प्रदेश में पांच दिनों में 10 पालियों में आयोजित किया गया था। इस अभियान के जरिए 60 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों को संगठन में भर्ती किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था।