ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश ):- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आबादी में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते लोगों को सबसे व्यस्त चौराहे गौर चौक (चार मूर्ति चौक) पर लम्बे जाम के चलते कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में सुबह-सवेरे उठकर ऑफिस जाने वाले लोगों को जाम के चलते घंटों खड़े रहना पड़ता है लेकिन अब आपको जाम का हिस्सा नहीं बनना पड़ेगा, क्योंकि बेहद जल्द चार मूर्ति चौक को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अंडरपास का निर्माण शुरू होने वाला है।
प्राधिकरण ने क्या कहा?
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले चार मूर्ति चौक को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने की योजना अब जल्द धरातल पर उतरने की उम्मीद है। दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे बिजी चौराहे गौर चौक से जाम का खात्मा करने के लिए अंडरपास के निर्माण में प्रक्रिया काफी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि गौर चौक के दो तरफ की सर्विस रोड से करीब 300 पेड़ों को स्थानांतरित किया जाएगा। करीब 93.61 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में करीब 18 महीने का वक्त लगेगा। अंडरपास के निर्माण से पहले होने वाले सर्वे पूरे हो गए हैं और एनओसी के लिए करीब 15 विभागों से आवेदन कर दिया गया है। इस कार्य में लगभग दो माह का समय लग सकता है। जानकारी के मुताबिक गैस पाइपलाइन, बिजली, पानी पाइपलाइन का सर्वे हो गया है। करीब 12 विभागों की अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा चुकी है। प्राधिकरण के अनुसार करीब दो से तीन महीने के अंदर अंडरपास का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।