Dastak Hindustan

जानिए रोहित शर्मा के बाद कौन करेगा भारत की कप्तानी

नई दिल्ली :- भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतते ही रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था। अब भारतीय टीम के पास दो कप्तान हैं। वनडे और टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के पास है।

टी20 में सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं। रोहित शर्मा उम्र के उस पड़ाव पर हैं, जहां से वह बहुत लंबा क्रिकेट नहीं खेलेंगे। ऐसे में भारतीय टीम को आगे ऑल फॉर्मेट कप्तान की जरूरत होगी। इसे लेकर दिनेश कार्तिक ने 2 खिलाड़ियों के नाम लिए हैं। कार्तिक ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम लिया।

क्रिकबज के शो पर दिनेश कार्तिक से एक फैन ने सवाल किया कि भारत अगला ऑल फॉर्मेट कप्तान कौन होगा? इसका जवाब देते हुए भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, “दो खिलाड़ी मेरे दिमाग में आते हैं,जो युवा हैं। उनमें काबिलियत है और वे भारत की हर फॉर्मेट में निश्चित रूप से नेतृत्व कर सकते हैं। एक ऋषभ पंत और दूसरे शुभमन गिल हैं। दोनों आईपीएल टीमों के कप्तान हैं और भारत की भी कप्तानी कर चुके हैं। मुझे लगता है कि समय आने पर दोनों के पास भारत का ऑल फॉर्मेट कप्तान बनने का मौका होगा।”

शुभमन गिल वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान 

 

ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद उन्होंने आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी की। इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेले। वहीं हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस को कप्तान बनाया गया। गिल को जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कमान दी गई थी। वह वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान भी हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम में कोई उपकप्तान नहीं 

बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान 8 सितंबर को हो गया। चयनकर्ताओं ने किसी खिलाड़ी को रोहित शर्मा का डिप्टी नियुक्त नहीं किया है। जसप्रीत बुमराह का चयन हुआ है लेकिन उन्हें भी उपकप्तान नहीं बनाया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह उपकप्तान भी थे।

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *