तमिलनाडु: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया।इस दुर्घटना में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत ने भी अपनी जान गंवा दी। हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार कुल 14 में से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का निधन हो गया है। तमिलनाडु के कन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद जनरल रावत घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने जिंदगी को अलविदा कह दिया। उनके साथ विमान में पत्नी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों समेत 14 लोग सवार थे। वायुसेना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वायुसेना ने कहा कि 14 में से 13 लोगों की मौत हुई है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज चल रहा है।यह विमान सूलूर से वेलिंगटन के लिए उड़ा था और कुछ देर बाद क्रैश हो गया। सीडीएस रावत पत्नी समेत दिल्ली से एम्ब्रेयर विमान से सुलूर पहुंचे थे। हम दस्तक हिंदुस्तान परिवार की तरफ से विपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं ।