जोधपुर (राजस्थान):- सोमवार का दिन भारतीय सेना के बड़ा एतिहासिक रहा। जोधपुर एयरबेस में चल रही भारतीय वायुसेना की मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज तरंगशक्ति के दूसरे चरण में सोमवार को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के उप प्रमुखों ने देश में ही बने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया। इस अभ्यास में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ (VCAS) एयर मार्शल एपी सिंह ने सिंगल सीटर फाइटर जेट में उड़ान भरी। वहीं, वाइस चीफ आर्मी स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि के साथ-साथ नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने तेजस के ट्विन सीटर ट्रेनर वर्जन में उड़ान भरी।
वायुसेना का कहना है कि पहली बार इस तरह के अभ्यास में सेनाओं के तीनों उप प्रमुखों का इस तरह उड़ान भरना उनकी संयुक्त भागीदारी क्रॉस-डोमेन सहयोग पर बढ़ते फोकस को दर्शाता है, जिसमें तीनों सेनाएं भूमि, समुद्र और वायु सेना आधुनिक चुनौतियों का सामना करने के लिए एक साथ काम कर रही हैं। यह पहली बार है जब जब तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों ने एक साथ एक ही अवसर पर उड़ान भरी है। वायुसेना के मुताबिक यह उड़ान जोधपुर के आसमान पर हुई, जहां भारतीय वायु सेना का अन्य देशों के साथ तरंग शक्ति 2024 हवाई अभ्यास चल रहा है। इस बहुराष्ट्रीय अभ्यास का उद्देश्य भाग लेने वाले मित्र देशों यानी फ्रेंडली फॉरेन कंट्रीज (FFC) के बीच अंतर-संचालन और ऑपरेशनल कैपेबिलिटी को बढ़ाना है और घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देना है। वहीं, इस मिशन में तेजस को शामिल करना भारत के रक्षा बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण में स्वदेशी प्लेटफार्मों की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।