Dastak Hindustan

मानव धर्मशास्त्र यथार्थ गीता जन-जन तक पहुंचे- चितरंगी तहसीलदार

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- चितरंगी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने क्योटली गांव में नि:शुल्क यथार्थ गीता वितरण कार्यक्रम की शुरुआत संत अच्युतानंद जी महाराज द्वारा चितरंगी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह को देकर प्रारंभ किया गया। साथ में पूर्व सांसद मानिक सिंह गोड़ को भी यथार्थ गीता की पुस्तक भेट संत अच्युतानंद जी महाराज द्वारा किया गया।

रविवार की शाम को क्योटली गांव में ग्रामीण जनों को श्रीमद् भागवत गीता रूपी मानव धर्मशास्त्र गीता का वितरण यहां के ग्राम प्रधान अखंड प्रताप सिंह को देते हुए कहा कि विश्व धरोहर रूपी इस अनमोल शास्त्र का अध्ययन प्रतिदिन करने से निश्चित रूप से मानव का कल्याण करने के लिए मार्ग प्रशस्त करता है। इस मौके पर आदित्य प्रसाद, रिपु सिंह, कप्तान सिंह, राजमणि जायसवाल, रंगनाथ जायसवाल,लहुरमन ,रामकुमार , गुड्डू एवं नरेंद्र प्रताप सिंह मनोज पांडेय पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी शेर बहादुर सिंह चितरंगी तहसील कार्यालय में स्टोनों के रूप में अतुल कुमार सिंह इत्यादि सहित दर्जनों लोगों में मानव धर्मशास्त्र रूपी यथार्थ गीता पुस्तक का वितरण किया गया।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *