नई दिल्ली :- नकदी संकट से जूझ रही घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने ऋण व इक्विटी तथा प्रवर्तक द्वारा पूंजी निवेश से 3,200 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना बनाई है। एयरलाइन ने एक कॉरपोरेट प्रस्तुति में यह जानकारी दी।
स्पाइसजेट ने कहा, इस धनराशि का इस्तेमाल देनदारी का निपटान, बेड़े के विस्तार, अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। विमानन कंपनी ने प्रस्तुति में कहा, ” स्पाइसजेट ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 2,500 करोड़ रुपये और वॉरंट तथा प्रवर्तक निवेश के माध्यम से 736 करोड़ रुपये जुटाने की योजना भी बनाई है।” हालांकि, प्रस्तावित योजना के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।