Dastak Hindustan

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक थोड़ी देर में, रक्षामंत्री ने PM को किया ब्रीफ

नई दिल्ली: रक्षाप्रमुख जनरल बिपिन रावत के चॉपर के क्रैश होने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक शाम 6:30 बजे होगी| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल बिपिन रावत के घर पहुंच गए हैं| उन्होंने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चॉपर क्रैश होने की घटना के बारे में जानकारी दी| रक्षा मंत्री कल संसद में इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे| भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है| इस हेलीकॉप्‍टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे| इसमें पांच क्रू मेंबर शामिल हैं|दुर्घटनास्‍थल से अब तक पांच शव मिले हैं जबकि गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों को अस्‍पताल ले जाया गया है| सात अन्‍य लोगों की तलाश की जा रही है| आठ एंबुलेंस और मेडिकल टीम दुर्घटना के स्‍थल पर मौजूद हैं|जनरल रावत के अलावा उनकी पत्‍नी, उनके डिफेंस असिस्‍टेंट, सुरक्षा कमांडोज और भारतीय वायुसेना के जवान हेलीकॉप्‍टर में सवार थे|तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्‍टालिन भी जल्‍द ही नीलगिरि के लिए रवाना हो रहे हैं|भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ इस हेलीकॉप्‍टर में थेे| उन्‍होंने आज सुबह दिल्‍ली से सुलुर के लिए फ्लाइट ली थी| ट्वीट में कहा गया है|वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्‍टर जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत सवार थे आज कूनूर (तमिलनाडु) के निकट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया|दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है|

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *