उत्तर प्रदेश:-विकास परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह व महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली है। दोनों नेताओं ने एक दूसरे की शान में कसीदे पढ़े, फिर आगामी विधानसभा चुनाव का एजेंडा भी तय कर दिया। साफ संदेश दिया कि भाजपा विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेगी। इसके केंद्र में किसान, युवा, महिला, गरीब, वंचित, शोषित और अति पिछड़ा रहेंगे। चुनाव की अगुवाई भी मोदी-योगी की जोड़ी ही करेगी।खाद कारखाना, एम्स व आरएमआरसी की नौ प्रयोगशालाओं के लोकार्पण के साथ ही महारैली कराके भाजपा ने जातीय-सामाजिक समीकरण भी दुरुस्त कर लिया है। गोरखपुर-बस्ती मंडल की ज्यादातर विधानसभा सीटों पर निषाद मतदाताओं की संख्या अच्छी है। गोरखपुर के नौ विधानसभा क्षेत्रों में ही पांच लाख से ज्यादा निषाद मतदाता हैं। इसी का नतीजा रहा कि मंच से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद को बोलने का मौका दिया गया। संतकबीरनगर से भाजपा सांसद प्रवीण निषाद, योगी सरकार के मंत्री जयप्रकाश निषाद और राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद ने भी महारैली को संबोधित किया। इन नेताओं की निषाद मतदाताओं में अच्छी पैठ है। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की भी अति पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं में अच्छी पैठ मानी जाती है। वे भी मंच पर पहली कतार में थीं।