जोधपुर (राजस्थान):- राजस्थान के जोधपुर के पास स्थित फलोदी जिले में एक डरा देने वाला मामला सामने आया है। जिसने भी इसके बारे में सुना वो दंग रह गया। वहीं जिस जिस को पता लगता गया वो इस घटना के बाद सहम गया। जोधपुर जिले से एक बार फिर गैंगरेप की घटना सामने आई है। पिछले तीन सप्ताह में रेप और गैंगरेप का यह छठा मामला है। अब जो मुकदमा दर्ज किया गया है वह जोधपुर के पास फलोदी जिले में दर्ज किया गया है और पुलिस ने उसकी जांच शुरू कर दी है।
क्या हैं घटना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस थाने में लड़की के पिता ने अपनी दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी के साथ गैंगरेप की घटना का मामला दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा का इस साल जनवरी में एक छात्र से संपर्क हुआ था। उसने होमवर्क लेने के नाम पर लड़की के मोबाइल नंबर ले लिए थे और इस मोबाइल नंबर को अपने दो दोस्तों को भी दे दिया था।
आगे क्या हुआ
तीनों मिलकर लड़की को लगातार परेशान कर रहे थे, लेकिन अप्रैल महीने में उनमें से एक लड़के ने स्कूल छोड़ दिया। उस लड़के ने 15 जुलाई को लड़की को फोन करके धमकाया और रात को मिलने के लिए बुलाया, नहीं आने पर पिता की हत्या करवाने की धमकी दी। लड़की मिलने गई तो वहां उसके साथ पांच लड़कों ने गैंगरेप किया और इस घटना का एक वीडियो भी बनाया और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कहा अगर फोन पर बात करना बंद कर दिया तो यह वीडियो सभी के मोबाइल फोन में होगा। एक लड़के ने 19 अगस्त को फिर लड़की को फोन किया और उसे रात में मिलने के लिए बुलाया। लड़की ने मना किया तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। लड़की मिलने पहुंची तो वहां पर छह लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया और उसे उसके घर के नजदीक छोड़कर फरार हो गए। अब जाकर मामला दर्ज हुआ है।