नई दिल्ली :- अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज “आईसी 814: द कंधार हाईजैक” को लेकर नेटफ्लिक्स बुरी तरह लोगों के निशाने पर आ गया है। शो पर प्लेन हाईजैक करने वाले आतंकवादियों की पहचान छिपाने का आरोप लगा है जिसपर अब भारत सरकार भी नेटफ्लिक्स इंडिया कंटेंट हेड को तलब कर चुकी है। अब बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मेकर्स पर हमला बोला है।
बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने अपने एक्स हैंडल के जरिए साफ तौर पर OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेंट की सेंसरशिप पर सवाल उठाए हैं।
“आईसी 814: द कंधार हाईजैक” पर क्या बोलीं कंगना रनौत?
तेजस स्टार ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि “कैसे देश का कानून कहता है कि कोई भी बिना किसी परिणाम या सेंसरशिप के OTT प्लेटफॉर्म पर अकल्पनीय मात्रा में हिंसा और नग्नता दिखा सकता है। मेकर्स अपने राजनीतिक रूप से प्रेरित डरावने मकसदों के हिसाब से असल घटनाओं को भी तोड़-मरोड़ के पेश कर सकते हैं”।
उन्होंने आगे लिखा कि “कम्युनिस्ट या वामपंथियों को ऐसी राष्ट्रविरोधी अभिव्यक्तियों के लिए पूरी आजादी है लेकिन एक राष्ट्रवादी को कोई भी OTT प्लेटफॉर्म ऐसी फिल्में बनाने की अनुमति नहीं देता जो भारत की अखंडता और एकता के इर्द-गिर्द घूमती हैं”।