Dastak Hindustan

सुरक्षा परिषद में भारत को मिले स्थाई सीट, मिला अन्य देशों का समर्थन

नई दिल्ली :- संयुक्त राष्ट्र की यह सुरक्षा परिषद सुरक्षा से जुड़े वैश्विक विषयों पर मंथन करके उसके समाधान का प्रयास करती है। भारत के प्रधानमंत्री पिछले दिनों रूस गए थे और अभी हाल में उनकी यूक्रेन यात्रा भी काफी चर्चित रही है। एक लंबे समय से भारत संयुक्त राष्ट्र में अपने विशिष्ट योगदान से अपनी छाप छोड़ता आ रहा है। विशेषकर गत दस साल में तो विश्व के अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर प्रमुख देश भारत की राय को महत्व देते हैं।

अब वही एक के पूर्व राजनयिक का कहना है कि विश्व के सबसे ताकतवर देशों की बात करें तो उनमें भारत का स्थान तीसरा है। उससे पहले सिर्फ अमेरिका और चीन ही हैं। पूर्व राजनयिक का आगे कहना है कि इस पंक्ति में ब्रिटेन भी कभी हुआ करता था।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *