नई दिल्ली :- सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल/फायर पद के लिए पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर निर्धारित की गई है।
जानकारी के मुताबिक, एससी, एसटी और ईडब्लूएस कैटेगरी को छोड़कर उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। इस भर्ती के तहत 1,130 खाली पदों को भरा जाएगा। वहीं CISF की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ये पदों की संख्याओं को बदलाव भी की जा सकता है। वहीं इस भर्ती के लिए युवाओं को 12वीं पास होना जरूरी है और उनकी आयु आयु 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए।
CISF में कैसे होगा चयन
-शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
-शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
-डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV)
-लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा