नई दिल्ली:- केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की स्टूडेंट विंग कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ तफ्तीश के दौरान मिले कई इनपुट के आधार पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए बुधवार सुबह सात बजे ही केरल के चार लोकेशन पर छापेमारी शुरू कर दी|छापेमारी के दौरान ED की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और सबूतों को इकट्ठा किया| ED के केरल स्थित वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक पिछले काफी समय से ऐसे तीन से चार युवक जांच एजेंसी के रडार पर थे | जो विदेश में काम करते थे और वहां से लौटने के बाद उनके संपर्क के माध्यम द्वारा लाखों-करोड़ों रुपये इस संस्था को प्रदान करवाया गया |इनकी भूमिका बेहद संदिग्ध है लिहाजा उन युवकों से संबंधित इनपुट को खंगालने के बाद उन युवकों के विदेश से केरल में आने के बाद उस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा हैै|