अमरावती (आंध्र प्रदेश):- कोलकाता रेप हत्याकांड का मुद्दा अभी शांत भी नही हुआ और महिला सुरक्षा के ऊपर सवाल उठाता हुआ एक और मामला सामने आ गया है। आंध्र प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडेन कैमरा पाया गया जिसके बाद इस खबर से देश में सनसनी फैल गई है। मामला आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एसआर गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज का है। बाथरूम में कैमरा पाए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
कॉलेज में छात्राओं का प्रदर्शन
एक छात्रा की नजर बाथरूम में लगे कैमरा पर पड़ी और कॉलेज का पर्दी फाश हो गाया। उसने तुरंत अपनी सहेलियों को यह बात बताई। इसके बाद छात्राओं ने नाराजगी जाहिर की और स्कूल प्रबंधन को मामले की जानकारी दी। आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुरुवार रात को छात्राओं का एक समूह कॉलेज परिसर में इकट्ठा हुआ और ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाए। छात्राओं का आरोप है कि शुरुआत में कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले को छिपाने की कोशिश की इसलिए कॉलेज के गेट बंद कर दिए गए।
पुलिस कॉलेज पहुंची
जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली, एक टीम कॉलेज परिसर पहुंच गई। पुलिस ने बीटेक फाइनल ईयर के एक छात्र को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।