उन्नाव (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह ने गुरुवार को उन्नाव जनपद में कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे के पास स्थित औद्योगिक कॉरिडोर का निरीक्षण किया। यहां पोलैंड की एक कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाह रही है। ऐसे में जरूरी सुविधाओं जैसे- सड़क, बिजली के इंतजाम का मुख्य सचिव ने जायजा लिया। इस औद्योगिक कॉरिडोर में पोलैंड की कंपनी के आने से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह कंपनी पेय पदार्थ की पैकिंग के लिए एल्युमिनियम के डिब्बों, कांच की बोतलें, धातु के ढक्कनों और कंटेनर आदि उत्पाद बनाती है।
मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए कई बीघा जमीन की जरूरत
सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव मनोज सिंह गुरुवार को उन्नाव में सराय कटियान गांव के पास बन रहे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की साइट पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पोलैंड की कैनपैक कंपनी के अफसर भी मौजूद रहे। यहां आने की वजह कैनपैक कंपनी के अफसरों को जमीन का भौतिक निरीक्षण कराना था। यहां कंपनी को अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए कई बीघा जमीन की जरूरत है।