Dastak Hindustan

इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी भयंकर आग

शाहगंज से पंकज केसरी की स्पेशल रिपोर्ट

शाहगंज (सोनभद्र):- सोनभद्र के शाहगंज में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की वजह से शाहगंज बाजार जिला सोनभद्र में हनुमान तिराहे के पास अनुराग विश्वकर्मा के कपड़े की दुकान में कल रात आग लग गई। यह आज लगभग 10:30 बजे लगी और इस आग से लगभग 10 से 15 लाख का नुकसान हो गया है। कपड़े की दुकान से सटा हुआ एक होटल भी था जिसमें भी कुछ नुकसान हुआ। आपको बता दें कि रात में ही लोकल के लोगों के सहयोग तथा फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आने के बाद बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आज पर काबू पाने में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। इस पूरे मामले को लेखपाल तथा थाना शाहगंज और बैंक कर्मचारियों ने अपने संज्ञान में ले लिया है ।

आम तौर पर, ऐसे मामलों में फायर ब्रिगेड को बुलाना, क्षेत्र को खाली कराना, और आग को नियंत्रित करने के प्रयास किए जाते हैं। इसके साथ ही, आग के फैलने की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सबसे महत्वपूर्ण होता है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *