नई दिल्ली :- वोडाफोन आइडिया के शेयर फोकस में हैं। दरअसल, टेलीकॉम कंपनी ने कहा है कि उसने अप्रैल-जून अवधि के लिए लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम भुगतान सहित लगभग 700 करोड़ रुपये के अपने सभी बकाये का भुगतान कर दिया है। आइडिया में सरकार की 23.15 फीसदी हिस्सेदारी है। आज कंपनी के शेयर में मामूली तेजी के साथ 16.14 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि कर्ज में डूबी कंपनी के शेयर लगातार गिर रहे हैं। 17 अप्रैल 2015 में इस शेयर की कीमत 118 रुपये थी। हालांकि, पिछले एक साल से इस शेयर में रिकवरी देखी जा रही है। इस दौरान यह शेयर 78% चढ़ा है।
क्या है डिटेल….
वोडाफोन आइडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने दूरसंचार विभाग (डीओटी) के साथ सभी बकाया भुगतान कर दिए हैं और अगस्त 2024 में स्पेक्ट्रम के भुगतान सहित अपने मौजूदा दायित्वों को पूरा कर रही है। बता दें कि कर्ज में डूबी इस कंपनी ने इक्विटी रूट के जरिए करीब 24,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसमें फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के जरिए 18,000 करोड़ रुपये, प्रमोटर ग्रुप एंटिटी के जरिए 2,075 करोड़ रुपये और मार्च 2024 में एटीसी इंडिया द्वारा 1,440 वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर का रूपांतरण शामिल है। इसने यह भी कहा था कि यह 25,000 करोड़ रुपये की लोन फंडिंग जुटाने के लिए लेंडर्स के साथ चर्चा कर रही है।