नई दिल्ली :- आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल और मालिक संजीव गोयनका का एक वीडियो आईपीएल 2024 के दौरान सुर्खियों में रहा। इस वीडियो में संजीव केएल राहुल से तल्ख अंदाज में बात करते नजर आ रहे थे। हालांकि बाद में ये रिपोर्ट्स सामने आईं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है, लेकिन केएल इस बार भी एलएसजी के कप्तान रहेंगे या नहीं, इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि गोयनका केएल राहुल को रिटेन करने के पक्ष में नहीं हैं। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स में केएल राहुल के फ्यूचर को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बीच संजीव गोयनका का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने केएल के फ्यूचर को लेकर संकेत देने की कोशिश की।
केएल राहुल हमारी टीम के अभिन्न अंग
दरअसल, एलएसजी ने जहीर खान को मेंटर बना दिया है। उन्होंने गौतम गंभीर की जगह ली है। गंभीर के टीम इंडिया का कोच बनने के बाद से ही ये जगह खाली थी। जहीर के मेंटर बनने के बाद एलएसजी में कुछ और बदलावों को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। कहा जा रहा है कि केएल राहुल खुद किसी दूसरी फ्रेंचाइजी में जा सकते हैं तो कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि केएल को रिलीज किया जा सकता है। अब संजीव गोयनका ने केएल के फ्यूचर पर कहा है कि केएल राहुल हमारी टीम के अभिन्न अंग हैं। गोयनका से जब रिटेंशन और कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आईपीएल 2025 में कप्तानी पर फैसला लेने के लिए अभी भी समय है। सब कुछ बहुत अच्छी तरह से सोचा जाएगा।