भोपाल (मध्य प्रदेश) :- मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन निर्वाचित हुए हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश की रिक्त सीट पर जॉर्ज कुरियन के अलावा दो अन्य बीजेपी नेता कुलदीप बेलावत और कांतदेव सिंह ने निर्दलीय नामांकन फार्म जमा किया था। जांच में कुलदीप बेलावत का नामांकन पत्र निरस्त हो गया और कांतदेव सिंह ने नाम वापस ले लिया है। ऐसे में आज नाम वापसी की समय सीमा के बाद जॉर्ज कुरियन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। जॉर्ज कुरियन के राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद सीएम मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुभकामनाएं दी है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि केरल और एमपी का नाता और गहरा हो गया है। जॉर्ज कुरियन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जॉर्ज कुरियन का एमपी से चुना जाना एमपी के विकास में नए आयाम स्थापित होंगे। एमपी के डेयरी उद्योग को बढ़ाने में भी जोड़ कुरियन की बड़ी भूमिका रहेगी। हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी और पार्टी प्रमुख नड्डा ने उन्हें ये जिम्मेदारी दी।