Dastak Hindustan

बिहार में जहरीली शराब का कहर! समस्तीपुर में 3 मजदूरों की मौत, शादी समारोह में शराब पार्टी की चर्चा

बिहार: समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में तीन लोगों की मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। कुछ लोगों के बीमार होने की भी चर्चा है। सभी छुप कर इलाज करा रहे हैं। जिससे किसी के बारे में स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं हो पायी है। सभी ने गांव में ही एक शादी समारोह में शराब पी थी। मरने वाले तीनों मजदूर वर्ग के लोग हैं। एक ने गांव में ही दम तोड़ा जबकि एक की सदर अस्पताल में और दूसरे की इलाज के लिए पटना ले जाते समय मौत हो गई। गांव में मरने वाले का आनन-फानन में परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया जबकि सदर अस्पताल में मरने वाले का पोस्टमार्टम कराया गया। तीसरे मृतक की लाश आने का देर शाम तक गांव में इंतजार किया जा रहा था। गांव के लोगों में चर्चा है कि तीनों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। इसकी सूचना मिलने पर शाम में डीएम शशांक शुभंकर व एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो भी पहुंचे और परिजन व गांव के लोगों से मामले में जानकारी ली। डीएम ने बताया कि शराब से मौत होने की चर्चा है। लेकिन मामले की जांच के बाद ही इसमें स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। इधर घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतकों में गांव रघु कमती (55), प्रभात भारती (27), श्यामनाथ (26) शामिल है। इसमें से रघु कमती ने गांव में ही दम तोड़ा वहीं सदर अस्पताल समस्तीपुर में इलाज के दौरान प्रभात भारती की मौत हुई। जबकि बेहतर इलाज के लिए पटना जा रहे श्यामनाथ की मौत रास्ते में ही हो गयी। मंगलवार शाम पोस्टमार्टम के बाद प्रभात भारती के परिजनों को पुलिस ने शव सौंप दिया। घटना की सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह हथौड़ी व शिवाजीनगर पुलिस गांव में पहुंची। लेकिन जहरीली शराब से मौत की बात को नकारती रही। पुलिस विषाक्त भोजन से मौत होने की आशंका जता रही थी। जबकि दबी जुबान लोगों में चर्चा थी कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। मामले की तहकीकात के लिए दोपहर बाद एसडीओ ब्रजेश कुमार व एसडीपीओ सहरियार अख्तर भी पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मृतक के परिजनों से पूछताछ की। पर मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे। बाद में देर शाम डीएम शशांक शुभंकर व एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो भी पहुंचे। उन्होंने भी मृतक के परिजनों से जानकारी ली। एक युवक की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई है। सिविल सर्जन की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। शादी समारोह में शराब सेवन की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *