गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुई इंटीरियर डिजाइनर की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 35 साल के इंटीरियर डिजाइनर को बेरहमी से मारा गया था। पुलिस ने उसकी प्रेमिका अंजली, उसके दूसरे प्रेमी और जीजा को भी अरेस्ट किया है। तरुण को जरा भी अहसास नहीं था कि जिस अंजली से वह प्यार करता है। उसका दूसरा प्रेमी भी है। उसके अपने जीजा से भी अवैध संबंध हैं। उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह उसे ऐसी मौत देगी।
लापता होने के बाद पिता ने दी थी शिकायत
बता दें कि तरुण पवार अचानक लापता हो गया था। सुराग नहीं मिलने पर गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में पिता ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। परिवार को लगा कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है। लेकिन पुलिस ने जांच शुरू की तो धीरे-धीरे भेद खुल गया। पुलिस को तरुण का पूरा शव नहीं मिल सका है। हत्यारों ने उसे कई घंटों तक जमकर पीटा। फिर बेहोश होने के बाद गला दबाकर मर्डर कर दिया। इसके बाद शव के टुकड़े किए गए। सिर, टांग और हाथों को आरोपियों ने अलग-अलग नहरों में फेंक दिया।