नई दिल्ली। इजरायल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) को लेकर जेडीयू ने NDA की लीक से हटकर विपक्ष के सुर में सुर मिलाया है। जनता दल (यूनाइटेड) के महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने रविवार को आग्रह किया है कि केंद्र सरकार को इजरायल की मदद नहीं करनी चाहिए और हमास के खिलाफ युद्ध के लिए भारत द्वारा इजरायली सेना की दी जा रही सैन्य मदद पर भी रोक लगा दी जानी चाहिए।
केसी त्यागी ने कहा कि फिलिस्तीनियों के नरसंहार में भारत इजरायल का साथ नहीं दे सकता।
विपक्षी नेताओं के साथ केसी त्यागी ने की बैठक
बता दें कि नई दिल्ली में अल गुद्स के महासचिव मोहम्मद मकराम बलावी ने एक बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने भी शिरकत की थी।
केसी त्यागी ने बताया कि जेडीयू ने हमेशा फलस्तीन की मदद की बात कही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी हमेशा फलस्तीन का समर्थन किया। हम चाहते हैं कि गाजा में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं के साथ हो रही अत्याचार पर रोक लगे।
फलस्तीन के समर्थन में जारी किया गया बयान
विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर केसी त्यागी ने एक संयुक्त बयान भी हस्ताक्षर किए। बयान में लिखा गया था कि फलस्तीन के खिलाफ इजरायल की लड़ाई में भारत को साथ नहीं देना चाहिए।