नई दिल्ली :- आम आदमी पार्टी एक तरफ दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है तो दूसरी तरफ उनके पार्षद पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों का रुख कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। आप के 5 पार्षद पार्टी से नाता तोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
रविवार (25-08-2024) को आम आदमी पार्टी के बड़ा झटका तब लगा जब पार्टी के 5 पार्षद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और अरविंदर सिंह लवली की मौजूदी में आम आदमी पार्टी के 5 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए।
बीजेपी में शामिल हुए AAP के 5 पार्षद
राम चन्द्र
पवन सहरावत
मंजू निर्मल
सुगंधा बिधूड़ी
ममता पवन
AAP के भ्रष्टाचार से तंग आकर बीजेपी में शामिल- वीरेंद्र सचदेवा
आम आदमी पार्टी के 5 पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये पांचों पार्षद भाजपा में शामिल हुए हैं क्योंकि वे आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और काम न करने के रवैये से तंग आ चुके हैं। इन सभी की एक ही राय है कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी सबको साथ लेकर चल रहे हैं, उसी तरह वे भी दिल्ली में अपने लोगों के लिए ऐसा ही काम करना चाहते हैं। हम सभी का स्वागत करते हैं।
दिल्ली में 2025 में होंगे विधानसभा चुनाव
दिल्ली में साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, सियासी पार्टियों ने अपनी-अपनी बिसात बिछाना अभी से शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीश सिसोदिया पद यात्रा के जरिए जनता के बीच जाकर अपनी मौजूदगी का एहसास करा रहे हैं तो दूसरी पार्टी ने ‘केजरीवाल आएंगे’ अभियान की शुरूआत कर दी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगा चुकी आम आदमी पार्टी जीत का चौका लगाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए है। तो दूसरी ओर भाजपा किसी भी कीमत पर केजरीवाल के विजयी रथ को रोकने में लगी है। इसी कड़ी में आज 5 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं।