नई दिल्ली :- टेक दिग्गज गूगल दुनियाभर में करोड़ों लोगों को कई तरह की सुविधाएं देता है। हाल ही में गूगल ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए लगातार काम करता रहता है। गूगल की तरफ से हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस जेमिनी को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और धमाकेदार ऐप लाने जा रही है। गूगल के अपकमिंग ऐप का नाम Essentials है। इस ऐप्लिकेशन में यूजर्स को कई सारी सुविधाएं एक जगह पर ही मिलेंगी।
Google ला रहा है धमाकेदार ऐप्लिकेशन
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल इस समय Essentials नाम के एक ऐप पर काम कर रहा है। कंपनी ने इस ऐप्लिकेशन को खासतौर पर विंडोज और लैपटॉप यूजर्स के लिए तैयार किया है। गूगल का यह ऐप्लिकेशन कई सारे काम को बेहद आसान बना देगा। गूगल के इस ऐप्लिकेशन में गूगल मैसेज, नियरबाय, ड्राइव वन और फोटोज जैसी सर्विसे एक जगह पर ही मिल जाएंगी।
प्ले स्टोर का होगा सपोर्ट
Google Essentials की और बड़ी खास बात यह है कि इसके जरिए यूजर्स दूसरे ऐप्स को भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें कंपनी ने गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट भी दिया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो HP पहला ऐसा ब्रैंड होगा जिसमें Essentials का सपोर्ट दिया जाएगा।