नई दिल्ली :- अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत ने अब रणबीर कपूर को लेकर बयान दिया है। कंगना का कहना है कि उनके पास संजू फिल्म में काम करने का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
रणबीर ने घर आकर दिया था ऑफर
कंगना रणौत ने एक हालिया साक्षात्कार में बताया कि खुद रणबीर कपूर ही उनके पास ‘संजू’ में काम करने का प्रस्ताव लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि रणबीर ने उनके घर आकर कहा था, ‘प्लीज, संजू में रोल कर ले।’ सिद्धार्थ कन्नन से हुई बातचीत में कंगना ने बताया कि वो जिन लोगों को सार्वजनिक रूप से कुछ-कुछ कह चुकी हैं या उनके दिए ऑफर को ठुकरा चुकी है, उससे उनके पेशेवर जीवन पर किसी तरह का फर्क नहीं पड़ता है।
नहीं बताया कौन-सा रोल मिला था
कंगना ने यह तो बताया कि रणबीर उनके लिए रोल लेकर आए थे, लेकिन यह नहीं बताया कि वो कौन-सा रोल था। बता दें कि संजू में रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर ने भी अभिनय किया था। कंगना रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की भी आलोचना कर चुकी हैं।
सलमान की इन फिल्मों का भी ठुकराया था ऑफर
इसी साक्षात्कार में कंगना ने यह भी बताया था कि वो सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ का ऑफर भी ठुकरा चुकी हैं। कंगना की नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी। यह फिल्म आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें कंगना रणौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। इसका निर्देशन कंगना रणौत ने ही किया है। फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और अनुपम खेर समेत कई कलाकारों ने अभिनय किया है।