नई दिल्ली। Realme 13 5G सीरीज भारत में 29 अगस्त को लॉन्च होंगे। इस सीरीज के दो मॉडल Realme 13 5G और Realme 13+ 5G पेश किए जाएंगे। कंपनी इससे पहले अपने पॉपुलर नंबर सीरीज के तहत Realme 13 Pro लाइनअप को लॉन्च कर चुकी है। Realme ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के बाद कंपनी ने Realme 13+ 5G की कुछ स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया है।
Realme 13+ गेमिंग फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
Realme 13+ 5G को लेकर कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि इसमें MediaTek Dimensity 7300 Energy SoC मिलेगा। चिपसेट एडवांस 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है, जो पिछले जेनेरेशन के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट है।
Realme का कहना है कि इस अपकमिंग फोन में कॉल ऑफ ड्यूटी, बीजीएमआई, फ्री फायर जैसे गेम्स 90fps पर रन करेंगे। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन मीडियाटेक के इस प्रोसेसर के साथ 26GB तक की डायनेमिक रैम सपोर्ट करेगा।
Realme 13+ 5G स्मार्टफोन TUV SUD लैग-फ्री मोबाइल गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा । यह दुनिया का पहला फोन है, जो S-लेवल की स्मूथनेस और परफॉर्मेंस रेटिंग के साथ आएगा।