जयपुर (राजस्थान):कोरोना का नए वेरिएंट ओमिक्रॉन इस समय पूरे विश्व को डरा रहा है। साथ ही राजस्थान में भी अब नए वेरिएंट के मरीजों के आने से चिंता बढ़ने लगी है लेकिन इस खतरे के बीच स्कूली बच्चों की पढ़ाई बिना प्रभावित हुए उनको कैसे बचाया जाए, इसको लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। पिछले दिनों स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन पढ़ाई के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई को भी अनिवार्य कर दिया है। साथ ही शिक्षा अधिकारियों को समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण कर गाइड लाइन की सख्ती से पालना के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। ओमिक्रॉन के असर की बात की जाए तो विशेषज्ञों के अनुसार बच्चों पर इसका ज्यादा प्रभाव देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह है अभी तक बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू नहीं होना। पिछले दिनों राजस्थान में एक साथ 9 ओमिक्रॉन के मामले आने से अभिभावकों की चिंता भी बढ़ी। जिसके बाद अब बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए अभिभावकों ने स्कूलों को बंद करने की मांग तेज कर दी है।