नई दिल्ली :- व्हाट्सएप का रंग बदलने वाला है। कंपनी जल्द ही यूजर्स के लिए एक नया थीम फीचर रोलआउट करने वाली है। इससे यूजर वॉट्सऐप की थीम को अपनी पसंद के अनुसार सेट कर पाएंगे। वॉट्सऐप में आने वाले इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है।
WABetaInfo ने इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.18.6 में देखा है। शेयर किए गए स्कीनशॉट में आप वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर की एक झलक भी देख सकते हैं।
ऐप के मेन ब्रैंडिंग कलर को कर सकेंगे चेंज
WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसके अनुसार कंपनी एक ऐसे फीचर को लाने की तैयारी कर रही है, जिससे यूजर ऐप के मेन ब्रैंडिंग कलर को भी अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर को टेस्ट कर रही है और इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ने ऐप के मेन ग्रीन कलर को दो अलग थीम में चेंज किया है। WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसके अनुसार वॉट्सऐप के लाइट थीम में ग्रीन को ब्लैक कलर और डार्क थीम में मेन कलर को वाइट से रिप्लेस किया गया है। यह फीचर अभी अंडर डिवेलपमेंट और कंपनी इसे जल्द रोलआउट करने की तैयारी में लगी है।
आने वाला है अडवांस यूजरनेम फीचर
WABetaInfo ने वॉट्सऐप के एक और नए फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्द ही ग्लोबल यूजर्स के लिए पिन सपोर्ट वाले अजवांस यूजरनेम फीचर को रोलआउट करने वाली है। इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.18.2 में देखा गया है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद लोग आपके यूजरनेम के जरिए आपसे वॉट्सऐप पर कनेक्ट हो सकेंगे।
खास बात है कि इस फीचर के इनेबल होने के बाद अनजान लोगों को आपका वॉट्सऐप नंबर भी नहीं दिखेगा। यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर करने के लिए कंपनी यूजरनेम को पिन से सिक्योर करने का भी ऑप्शन देने वाली है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।