विदिशा (मध्य प्रदेश):-मध्य प्रदेश के विदिशा में एक मिशनरी स्कूल में जमकर बवाल हुआ है| स्कूल प्रबंधन पर 8 बच्चों के ईसाई के तौर पर धर्मांतरण करने का आरोप लगा है|कथित धर्मांतरण के विरोध में स्कूल में तोड़फोड़ की गई है| स्कूल पर बाहर से पथराव भी किया गयाा| जब पथराव किया जा रहा था |तो अंदर विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही थी|विदिशा जिले के गंजबासौदा शहर के सेंट जोसेफ स्कूल में हिंदू संगठन के गुस्साए लोगों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया| उनका कहना था कि स्कूल में धर्मांतरण कराया जा रहा है| इसका वे विरोध कर रहे हैं| बच्चों को बहला-फुसलाकर उनका धर्मांतरण करने का आरोप लगाया गया है|गुस्साए लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी दिया. बता दें कि पिछले दिनों सेंट जोसेफ स्कूल के 8 बच्चों के कथित धर्मांतरण का मामला सामने आया था| लगातार पिछले दिनों ज्ञापन दिए जा रहे थे| हंगामे को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी शहर के स्थानीय चर्च, भारत माता कॉन्वेंट स्कूल और सेंट जोसेफ स्कूल में तैनात कर दी|मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर में एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए| मामले में एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि वैधानिक कार्रवाई की जाएगी| फिलहाल मामले की जांच की जा रही है|