मुरादाबाद(उत्तरप्रदेश):- मुरादाबाद हवाई अड्डे से शनिवार को उड़ान सेवा शुरू हो गई। ये सेवा लखनऊ के लिए शुरू हुई है। जिससे शहर में हवाई सेवा का औपचारिक उद्घाटन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच महीने पहले लोकार्पित किए गए इस हवाई अड्डे से यह पहली उड़ान थी। प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद मुरादाबाद से 19 यात्रियों को लेकर यह विमान लखनऊ के लिए रवाना हुआ।
मुरादाबाद से लखनऊ का किराया प्रति व्यक्ति 1348 रुपए है। मुरादाबाद से लखनऊ पहुंचकर से भारत के महानगरों समेत दुबई सिंगापुर के लिए भी फ्लाइट मिल जाएगी। ऐसे में मुरादाबाद के लोगों को विदेश की कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी। 17 नवंबर 2023 को DGCA की ओर से उड़ान का लाइसेंस जारी हुआ। 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। फिर पांच माह बाद 10 अगस्त 2024 को फ्लाइट शुरू हुई।
विमान सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाई बिग और हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारी पहले चरण में 19 सीटर विमान की मुरादाबाद से लखनऊ और फिर रिटर्न सेवा की शुरूआत कर रहे हैं। मुरादाबाद से हवाई सेवा के शुरु होने से स्थानीय निर्यातकों व कारोबारियों के अलावा सामान्य लोगों को भी काफी सहूलियत होगी। वह कम समय में प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सफर कर सकेंगे।