पाकिस्तान(इस्लामाबाद):- पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल तो जीता लेकिन उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद ही एक नया विवाद खड़ा होने की खबर है। मुकाबले के बाद अरशद नदीम का डोप टेस्ट करवाया गया था। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी एथलीट ने कुछ गलत पदार्थ का सेवन करके 92.97 मीटर दूर भाला फेंका था। बस जैसे ही ये खबर फैली। वैसे ही नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल मिलने की मांग उठने लगी।
डोप टेस्ट क्या होता है:-
डोप टेस्ट दुनिया के लगभग सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स में करवाया जाता है। यह जांच आमतौर पर पेशाब और रक्त के माध्यम से की जाती है। इसका उद्देश्य यह जानना होता है कि किसी एथलीट ने कोई ड्रग ताकत बढ़ाने की टैबलेट या मेडिकल टर्म के अनुसार किसी तरह बेईमानी करने का प्रयास तो नहीं किया है। ओलंपिक्स में बहुत सारे एथलीट डोपिंग के दोषी पाए जा चुके हैं। वहीं पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ईरान के सज्जद सेहेन और नाइजीरिया की बॉक्सर सिंथिया को इसका दोषी पाया गया था।
पाकिस्तान के अरशद नदीम के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने कहा कि जब सब लोग 88 मीटर से 89 मीटर की दूरी तक पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला कैसे फेंक दिया। वहीं किसी ने अरशद की तस्वीर शेयर करके दावा किया कि उनका चेहरे ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने नशीले पदार्थ का सेवन किया हो। काफी लोग पाकिस्तानी एथलीट के समर्थन में भी उतरे हैं। लेकिन अधिकांश लोग उन्हें ट्रोल करने में लगे हैं।