Dastak Hindustan

112 एकड़ में फैले 300 बेड वाले AIIMS का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, गोरखपुर में 3 मेगा प्रोजेक्ट के सहारे पूर्वी UP जीतने की कोशिश

गोरखपुर( उत्तर प्रदेश): प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर उत्तर प्रदेश में होंगे| इस बार वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर, जो पूर्वी यूपी के सबसे प्रमुख शहरों में एक है| में होंगे और तीन दशक से बंद उर्वरक कारखाने को खोलने के समारोह में हिस्सा लेंगे | इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी औपचारिक रूप से वहां एम्स का भी उद्घाटन करेंगे| 112 एकड़ में फैले इस अस्पताल की क्षमता जिसकी 300 बिस्तरों की है| इसके अलावा वह  ICMR के एक क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र जिसमें वायरस अनुसंधान और परीक्षण प्रयोगशाला हैै| का भी उद्घाटन करेंगे|सरकार का कहना है कि इन तीनों मेगा प्रोजेक्ट्स पर एक साथ 10,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं| सरकार ने आज सभी अखबारों में पहले पन्ने पर इससे जुड़ा विज्ञापन छपवाया है|प्रधानमंत्री के आगमन से पहले गोरखपुर को सजाया गया है| शहर के कई इलाकों में मुख्य सड़कों पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगाए गए हैं और तोरण द्वार बनाए गए हैं| राज्य के उप मुख्यमंत्री ने कू कर पीेएम के गोरखपुर आगमन पर उनका स्वागत किया है|गोरखपुर में दशकों से बंद पड़े फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के उर्वरक कारखाने को फिर से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में इसका शिलान्यास किया था| हिंदुस्तान उर्वरक के नाम से करीब 600 एकड़ क्षेत्रफल में बने इस कारखाने को प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे|इसमें 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक यूरिया का उत्पादन किया जाएगा|पूर्वांचल या पूर्वी उत्तर प्रदेश बीजेपी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है|क्योंकि राज्य में विधान सभा चुनाव होने में अब सिर्फ दो महीने बचे है| पार्टी ने 2017 के चुनावों में इस क्षेत्र की 150 से अधिक सीटों में से अधिकांश पर जीत हासिल की थी| लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वी यूपी में कई सहयोगियों के साथ एक इंद्रधनुषीय गठबंधन तैयार किया है| जिनमें से एक ओम प्रकाश राजभर भी हैं|राजभर ने 2017 का यूपी चुनाव बीजेपी के साथ लड़ा था और योगी सरकार में मंत्री भी बने थे|

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts