नई दिल्ली:- नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में पहलवान अमन सहरावत को 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी। अमन ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में भारत को पहला पदक दिलाया। उन्होंने 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में पुएर्तो रिको के डारियन तोइ क्रूज को अंकों के आधार पर 13 . 5 से हराया। पीएम मोदी ने कहा हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और भी गर्व हुआ। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई। उन्होंने कहा उनकी लगन और दृढ़ता साफ तौर पर दिखाई देती है। पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पहलवान अमन सहरावत को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।सैनी ने कहा पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है
राहुल गांधी ने भी पहलवान को दी जीत की बधाई:-
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पदक विजेता पहलवान को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर अमन सहरावत को हार्दिक बधाई। पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा पदक जीतते देख बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा पूरे देश को हमारी ओलंपिक टीम के प्रदर्शन पर गर्व है।
ऐसी ही अन्य ख़बरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें