नई दिल्ली :- एक तरफ जहां रिलायंस जियो भारत फोन 4G फीचर फोन मार्केट में तहलका मचा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मोबाइल यूजर्स को Jio Phone 5G का बेसब्री से इंतजार है। मुकेश अंबानी ने इस फोन के बारे में काफी पहले ही जानकारी दे दी है, लेकिन अभी तक जियो 5G स्मार्टफोन मार्केट में नहीं पहुंचा है। लेकिन यह लंबा इंतजार इस महीने खत्म हो सकता है। 29 अगस्त को जियो फोन 5G लॉन्च हो सकता है।
जियो फोन 5G लॉन्च डिटेल्स (अनुमानित)
दरअसल, 29 अगस्त को रिलायंस जियो AGM 2024 का आयोजन किया जाएगा। यह कंपनी की 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग होगी जो 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे शुरू होगी। उम्मीद है कि कंपनी इसी दिन भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन जियो फोन 5G लॉन्च कर सकती है। जियो फोन 5G की कीमत और बिक्री की तारीख का ऐलान जियो AGM 2024 के मंच से ही किया जा सकता है।
जियो फोन 5G में होगा क्वालकॉम चिपसेट! जियो 5G फोन चिपसेट से जुड़ा नया अपडेट MWC 2024 के मंच से आया। यहां क्वालकॉम इंडिया के प्रेसिडेंट सवी सोइन ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए एक खास चिपसेट बना रही है जो 99 डॉलर (करीब 8,200 रुपये) से कम कीमत वाले मोबाइल को 5G सपोर्ट देगा। यहां क्वालकॉम ने सीधे तौर पर “जियो” का नाम तो नहीं लिया लेकिन यह जरूर कहा कि वह इस चिपसेट बेस्ड फोन के लिए किसी ‘टेलीकॉम कंपनी’ से बातचीत कर रही है। माना जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन चिपसेट जियो फोन 5G में मिल सकता है।
जियो फोन 5G – भारत का सबसे सस्ता 5G फोन
रिलायंस जियो द्वारा लाया जाने वाला जियो फोन 5G भारत का सबसे सस्ता 5G मोबाइल हो सकता है। कुछ समय पहले काउंटरपॉइंट्स की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें जियो फोन 5G की कीमत का जिक्र किया गया था। कहा गया था कि रिलायंस जियो का 5G स्मार्टफोन भारत में 8,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। अब क्वालकॉम के अधिकारी के बयान के बाद उम्मीदें मजबूत हो गई हैं कि जियो 5जी फोन की कीमत 8 हजार से कम हो सकती है।
जियो फोन 5जी का लुक (लीक फोटो)
फ्रंट पैनल: जियो फोन 5 की लीक फोटो में फ्रंट पैनल पर वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है जो ‘यू’ शेप का है। इस नॉच के ठीक ऊपर एक स्पीकर भी दिया गया है। स्क्रीन के तीन किनारे जहां नैरो बेजल्स के साथ दिए गए हैं, वहीं नीचे की तरफ चौड़ा चिन पार्ट है। डिस्प्ले पर ही टच नेविगेशन बटन दिख रहे हैं।
रियर पैनल: जियो फोन 5जी का बैक पैनल प्लास्टिक बॉडी का लग रहा है, जिसे शायद निकालकर अलग किया जा सकता है। यहां ऊपर की तरफ बीच में वर्टिकल शेप का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें दो लेंस और एक फ्लैश है। पैनल के बीच में ‘जियो’ लोगो लगा है और नीचे की तरफ ‘5जी’ लिखा है। रियर पैनल के दोनों तरफ डॉट्स भी प्रिंट किए गए हैं। यहां नीचे की तरफ ‘अल्टीमेट स्पीड, अनलिमिटेड एक्सपीरियंस’ लिखा है।
साइड पैनल: सामने आई तस्वीरों में रिलायंस जियो के 5G फोन के साइड पैनल का लुक बहुत साफ नहीं है, लेकिन इसके राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर दिखाई दे रहा है। इसके नीचे पावर बटन भी मौजूद होने की उम्मीद है। वहीं, फोन के निचले पैनल पर स्पीकर और यूएसबी पोर्ट देखा जा सकता है।
जियो फोन 5G इंटरनेट स्पीड
जियो फोन 5 की लीक हुई तस्वीर में जियो 5G सर्विस को चलाया गया है और इस इंटरनेट स्पीड में टेक्स्टिंग, 470.17Mbps डाउनलोड स्पीड और 34.25Mbps अपलोड स्पीड मिल रही है। फोटो में मोबाइल की लोकेशन लखनऊ, उत्तर प्रदेश है जहां जियो 5G फोन में 24ms की लेटेंसी मिल रही है। फोटो में दिख रहा फोन जियो 5G n78 बैंड पर चल रहा है।
जियो फोन 5G की कीमत (लीक)
जियो फोन 5G को एक से ज्यादा मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। शुरुआती कीमत जहां 8 हजार के आसपास बताई जा रही है, वहीं इस फोन के सबसे बड़े मॉडल की कीमत 12,000 रुपये की रेंज में रखी जा सकती है। हालांकि फोन की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि बेस वेरिएंट में 4GB रैम और बड़े वेरिएंट में 6GB रैम देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि इस समय भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन itel P55 5G है जो 9,699 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Jio Phone 5G स्पेसिफिकेशन (लीक)
अभी तक सामने आई लीक्स व रिपोर्ट्स के अनुसार Jio Phone 5G को 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की स्क्रीन IPS LCD पैनल पर बनी होगी जो 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल स्क्रीन होगी जिसे ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इस सस्ते स्मार्टफोन को 5,000एमएएच की बैटरी से लैस किया जा सकता है।
Jio Phone 5G में Pragati OS दिया जा सकता है जिसे Google ने खास तौर पर भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए बनाया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट भी मिलता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Jio Phone 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इस 5G मोबाइल फोन को 4जीबी रैम + 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसमें एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए JioPhone 5G में डुअल रियर कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। लीक्स के अनुसार यह 5G फोन 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस सपोर्ट करेगा। यह सेकेंडरी सेंसर मैक्रो लेंस हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी कंपनी की घोषणा का इंतजार है।