Dastak Hindustan

साईं हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी, सजौर, रॉबर्ट्सगंज,में किया गया निःशुल्क शासन से प्राप्त टैबलेट, स्मार्टफोन फोन का वितरण

विवेक मिश्रा/रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- सोनभद्र संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अनुपमा सिंह व प्रबंधक निदेशक डॉक्टर वी सिंह, मुख्य अतिथि- सौरभ गंगवार मुख्य विकास अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर डी0फार्मा सत्र 2021-22, 2022-23 फाइनल ईयर के छात्र/छात्राओं को टेबलेट वितरित किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी, सीएम योगी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए बच्चों के पठन-पाठन में सरलता लाने हेतु स्मार्टफोन, लैपटॉप व अन्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए टैबलेट दिया जा रहा है। टैबलेट का उपयोग शैक्षणिक कार्य में करते हुए इसका लाभ उठाएं इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने छात्र/छात्राओं को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। संस्थान की निदेशक डॉक्टर अनुपमा सिंह ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी युग में बच्चों की शिक्षा के लिए मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट बेहद ही जरूरी है जिससे कि वे घर बैठे ही मनचाहे पठन- पाठन कर सके। उन्होंने सभी पात्र छात्र/छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट स्मार्टफोन देने के लिए सरकार के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि बच्चों का उज्जवल भविष्य सवारना ही हमारा दायित्व है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *