Dastak Hindustan

बांग्लादेश में चुना गया नया अंतरिम प्रधानमंत्री, मोहम्मद यूनुस के हाथ में आई सत्ता

 बांग्लादेश (ढाका):- बांग्लादेश में नया अंतरिम प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। बांग्लादेश में पिछले महीने से चल रहे आरक्षण को लेकर विरोध के चलते देश में उथल-पुथल मची हुई है। जिसके बाद देश में तख्तापलट हो गया और पिछले 15 साल से प्रधानमंत्री की गद्दी पर काबिज शेख हसीना को देश छोड़कर जाना पड़ा। बांग्लादेश में अब हालात पर काबू करने के लिए अंतरिम सरकार का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस ने संभाली।

मोहम्मद यूनुस की कैबिनेट में कौन-कौन शामिल

नाहिद इस्लाम छात्र कार्यकर्ता और बांग्लादेश में गूंजे आरक्षण विरोधी आंदोलन के मुख्य कार्यकारी जिनके लगातार आंदोलन के चलते पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर जाना पड़ा। नाहिद इस्लाम ढाका यूनिवर्सिटी में सोशोलोजी से ग्रेजुएशन कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि रहमान बांग्लादेश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं। जबकि छात्र इसे देरी से कराना चाहते हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि छात्र भी चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं लेकिन उन्हें पार्टी बनाने के लिए समय चाहिए। अगर चुनाव जल्दी होता है तो वे इससे वंचित रह जाएंगे। इसलिए ही दोनों संगठन आमने-सामने आ गए हैं।

साजिब वाजेद यह नहीं बताया कि 76 वर्षीय हसीना चुनाव लड़ेंगी या नहीं। जॉय ने कहा कि मेरी मां मौजूदा कार्यकाल के बाद ही राजनीति से संन्यास ले लेतीं। मेरी कभी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं थी और मैं अमेरिका में बस गया था लेकिन पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम से पता चलता है कि वहां नेतृत्व का शून्य है। मुझे पार्टी की खातिर सक्रिय होना पड़ा और मैं सबसे आगे हूं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *