ढाका (बांग्लादेश):- बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापटल होने के बाद वहां पर अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी चल रही है। वहीं शेख हसीना की सरकार गिरते हुए जेल से रिहा की गई बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने जेल से रिहा होने के बाद अपना पहला संदेश अपने देशवासियों के लिए जारी किया है। खालिदा जिया ने अपने देशवासियों से एक “लोकतांत्रिक बांग्लादेश बनाने का आग्रह किया है। जहां पर सभी धर्मों का सम्मान किया जाए”।
खालिदा जिया ने अपना ये वीडियो बांग्ला भाषा में जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा आप इतने समय से मेरे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। अल्लाह के आर्शीवाद से मैं अब आपसे बात करने में सक्षम हूं। अब हम फांसीवादी सरकार से आजादी पाने में सक्षम हैं। इसके साथ ही उन्होंने उन मृतकों को भी श्रृंद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने इस इस आंदोलन में अपनी जान गवां दी।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने अपने इस इस वीडियो के जरिए तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ चेतावनी दी।
खालिदा जिया ने कहा हमें एक लोकतांत्रिक बांग्लदेश बनाना है, जहां पर सभी धर्मों का सम्मान हो। उन्होंने कहा हमें एक लोकतांत्रिक बांग्लादेश बनाना है जहां सभी धर्मों का सम्मान हो। उन्होंने उम्मीद जताई कि युवा और छात्र हमारी ख्वाहिश को पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा हम एक प्रगतिशील बांग्लादेश बनाएंगे जहां शांति और समृद्धि हो। एक ऐसा देश जहां पर को प्रतिरोध और नफरत नहीं हो।