औरंगाबाद (महाराष्ट्र):महाराष्ट्र में हत्या की एक घटना ने राज्य को हिलाकर रख दिया है। औरंगाबाद ज़िले के वैजापुर तहसील के गोयगांव में एक गर्भवती युवती की उनकी मां और भाई ने बेरहमी से सिर काटकर हत्या कर दी। इस मर्डर ने इलाक़े में हड़कंप मचा दिया है।अपने माता-पिता और परिवार के ख़िलाफ़ जाकर इस युवती ने अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली थी। इससे उनके घरवाले नाराज़ थे।चौंकाने वाली बात ये भी है कि हत्या के वक़्त युवती दो महीने की गर्भवती थी, जिसे उनकी मां और भाई दोनों जानते थे।इस वारदात के बाद मां और भाई ने थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। साथ ही पुलिस के सामने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया। पुलिस ने उन दोनों को गिरफ़्तार कर लिया और एक बयान जारी कर सारी घटना की जानकारी दी है।