बांग्लादेश(ढाका):- बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच ढाका में अनियंत्रित भीड़ द्वारा एक भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में तोड़-फोड़ की गई है। इसके अलावा चार हिंदू मंदिरों को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों और भारतीय समुदाय के नेताओं ने इस बात की जानकारी दी है।
ढाका में हिंदू बौद्ध ईसाई एकता समिति के नेता काजोल देबनाथ ने इस बारें में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि देशभर में जारी हिंसा के बीच कम से कम चार हिंदू मंदिरों को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना मिली है। काजोल देबनाथ के मुताबिक प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद स्थिति और भी अधिक बिगड़ चुकी हैं। इस वजह से कुछ हिंदू समुदायों के नेता डरे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है अनियंत्रित भीड़ ने ढाका के धानमंडी क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र में तोड़-फोड़ की है।
ढाका में मौजूद बंगबंधु भवन में भी आग लगाई गयी है। बंगबंधु भवन को बंगबंधु मेमोरियल म्यूजियम भी कहा जाता है। यह भवन प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान को समर्पित किया गया है। जिनकी वर्ष 1975 में हत्या की गयी थी। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है। अब मुल्क में अंतरिम सरकार कार्यभार संभालने जा रही है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने सोमवार को इसकी घोषणा की। एलान ऐसे वक्त किया गया है। जब पिछले दो दिनों में शेख हसीना की सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए है। जिनमें सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां प्रदर्शनकारियों से अनुरोध किया है कि अब हिंसा करना बंद कर दें।