Dastak Hindustan

भारत ने ढाका व अन्य शहरों के लिए रेल और वायु संपर्क किया बंद

ढाका (बांग्लादेश):- बांग्लादेश में अस्थिर हालात देखते हुए भारत ने ढाका व अन्य शहरों के लिए रेल और वायु संपर्क बंद कर दिया है। भारतीयों को बांग्लादेश की यात्रा टालने की सलाह दी है। वहीं, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश सीमा पर सभी यूनिट के लिए हाई अलर्ट जारी करते हुए कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। कोलकाता से ढाका के बीच मैत्री एक्सप्रेस अभी बंद रहेगी। एअर इंडिया व इंडिगो ने ढाका की सभी उड़ानें रोक दी हैं। ढाका एयरपोर्ट पर भी सभी संचालन बंद हैं। बीएसएफ के कार्यवाहक महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी ने पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी व दक्षिण बंगाल के महानिरीक्षक मनिंदर प्रताप सिंह के साथ उत्तर 24 परगना में सीमा व सुंदरबन क्षेत्र की सुरक्षा की समीक्षा की।

पांच राज्यों से जुुड़ी है 4,096 किमी सीमा

बांग्लादेश भारत के पूर्वी पांच राज्यों के साथ सीमा साझा करता है। इसमें से प. बंगाल के साथ 2,217 किमी, त्रिपुरा 856 किमी, मेघालय 443 किमी, असम 262 किमी व मिजोरम की 318 किमी सीमा है। मेघालय में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है।

उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई : दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा कड़ी कर दी है। उच्चायोग के बाहर ज्यादा बैरिकेड लगाए हैं। पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी है। पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने उच्चायोग पहुंच सुरक्षा की जांच की।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *