Dastak Hindustan

भारतीय गेंदबाजी कोच को किया गया बर्खास्त, टीम को जल्द ही मिलेगा नया गेंदबाजी कोच

नई दिल्ली :- श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच खेला जा रहे 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाना है। पहला मुकबला टाई और दूसरा मैच में भारत को हार मिली है। जिसके चलते अब भारत तीसरे मुकाबले में सीरीज बराबर करने उतरेगी।

दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को 32 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका ने भारत के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखी थी। जिसके जवाब में भारत 208 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। वहीं, अब श्रीलंका के बीच सीरीज में ही टीम इंडिया (Team India) को नया गेंदबाजी कोच मिलने जा रहा है।

मिलेगा जल्द ही नया गेंदबाजी कोच!

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अबतक 2 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। इस बीच खबर आ रही है कि श्रीलंका के खिलाफ खिलाफ सीरीज के बाद अब टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को बनाया जा सकता है।

क्योंकि, मोर्ने मोर्केल ही टीम इंडिया के अगले गेंदबाजी कोच बन सकते हैं। श्रीलंका सीरीज के बाद मोर्केल को इस पद के लिए चुना जा सकता है। अभी श्रीलंका के खिलाफ साईराज बहुतुले गेंदबाजी कोच हैं। लेकिन साईराज बहुतुले को श्रीलंका सीरीज के लिए कार्यवाहक गेंदबाजी कोच बनाया गया है।

बांग्लादेश सीरीज से मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले सीरीज की शुरुआत 19 सिंतबर से होनी है।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बन सकते हैं। मोर्ने मोर्केल इससे पहले पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच थे। जिसके बाद अब उन्हें इंडिया की गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *