ईरान :- इजरायल, ईरान, लेबनान और गाजा में अब जो होने वाला है उसकी आहट पूरी दुनिया को सुनाई दे रही है। दुनिया न सिर्फ मिडिल ईस्ट बल्कि वर्ल्ड वॉर के मुहाने पर खड़ी है। जिसमें सिर्फ तबाही ही तबाही होगी। ईरान तैयार है और साथ ही इजरायल भी तैयार है। भीषण युद्ध किसी भी वक्त शुरू हो सकता है और इसकी बड़ी तैयारी भी कर ली गई है। इजरायल के पांच दुश्मन अपनी पूरी ताकत के साथ इस्माइल हानिया की मौत का बदला लेने के लिए सबसे बड़ा हमला करने वाले हैं। वहीं नेतन्याहू हर हमले का बड़ा जवाब देने की बात कर चुके हैं।
बंकर में नेतन्याहू
मीडिल ईस्ट में जंग की शुरुआत किसी भी क्षण हो सकती है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन ने हमले को लेकर जी-7 देशों को चेतावनी दे दी है। अमेरिका ने भी तैयारी कर रखी है। वहीं इजरायल भी तैयार है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बंकर में जाने की भी खबरे सामने आ रही है। इसके लिए येरुशेलम में एक अंडरग्राउंड बंकर तैयार किया गया है। जहां सीनियर लीडर युद्ध के दौरान लंबे समय तक रह सकते हैं। नेतन्याहू के लिए बना ये बंकर हथियारों से होने वाले हमलों को झेल सकता है। इसमें कमांड और कंट्रोल की क्षमताएं है। ये तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय से भी जुड़ा हुआ है। इस बंकर को ईरान और हिजबुल्ला के हमलों के डर के बीच में तैयार किया गया है।