Dastak Hindustan

अयोध्या में रेप केस पर एक बार फिर से गरमाई सियासत

अयोध्या (उत्तर प्रदेश):- अयोध्या में रेप केस पर एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है। अखिलेश यादव ने एक बार फिर मामले पर बयान देते हुए कहा कि आरोपियों का डीएनए टेस्ट होना चाहिए। अखिलेश यादव ने अधिकारियों के दबाव में होने की भी बात कही है।  सांसद अवधेश प्रसाद ने सरकार से पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये देने की मांग की है। उनका कहना है कि पीड़िता को सुरक्षा दी जाए। साथ ही सरकार की तरफ से सहायता राशि कम से कम 20 लाख रुपये होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने एक बार फिर से दोहराया है कि आरोपी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए।

महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर भी निशाना 

अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में यूपी में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर भी निशाना साधा है। उन्होंने सहारनपुर, पीलीभीत और अयोध्या की घटना को लेकर यूपी सरकार पर हमला किया। वहीं कन्नौज में दलित समाज की बेटी का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। अखिलेश यादव ने कहा कि दलित बेटी के घटना हुईष पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर झूठी कहानी बनाई और उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ। जिस बेटी को पेड़ पर लटकाया गया था, उसका पोस्टमार्टम कराया जाए।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *