हाजीपुर (बिहार):- बिहार के हाजीपुर में एक दुखद घटना में नौ कांवड़ियों की मौत करंट लगने से हो गई है। उनकी डीजे वाली ट्रॉली बिजली के तार से टकरा गई। हादसे में कई अन्य घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कांवड़ियों का यह समूह सोमवार को बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहा था।
पीड़ित हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के निवासी थे। जानकारी के मुताबिक वैशाली जिले के हाजीपुर जंदाहा रोड पर नैपर गेट के पास चौहरमल स्थान पर म्यूजिक सिस्टम डीजे लगी ट्रॉली के हाईटेंशन तार से संपर्क में आने से यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
इस गांव की सड़क ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के ऊपर से ही गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गयी। करंट की वजह से ट्रॉली पर सवार लड़के झुलस गए तो कई जल्दबाजी दौरान करंट की चपेट में आ गये। इसकी वजह से घटनास्थल पर ही 8 लोगों की मौत हो गयी।
गांव के ही रहने वाले धर्मेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि जब यह घटना हुयी तो उसके बाद हमने एरिया के बिजलीकर्मियों को फोन लगाया। लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि पुलिसवालों को बताइए। यहां आठ लोग मर गए हैं। वहीं वैशाली के प्रभारी एसपी ने बताया कि ये लोग डीजे लेकर बाबा धाम जा रहे थे। जोकि 11 हजार की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गयी।