नई दिल्ली:- दिल्ली में आप नेताओं की बैठक के बाद पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। हमने राजिंदर नगर में हुई हाल की घटनाओं पर चर्चा की जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई और मयूर विहार में एक मां और बेटे की मौत हो गई। हमने दिल्ली में जलभराव के मुद्दे पर चर्चा की। आप का हर नेता पार्टी के अगले लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करेगा और अपने काम और भविष्य की योजनाओं को दिल्ली की जनता तक ले जाएगा।
आतिशी ने कोचिंग सेंटरों को विनियमित करने के लिए नए कानून बनाने की पहल की है। हमने 10 छात्रों के नाम मांगे हैं जिन्हें पूरी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और नया कानून विधानसभा में पारित किया जाएगा। हम नाजायज फीस स्ट्रक्चर, सरप्लस हॉस्टल चार्ज, बेसमेंट में क्लास और लाइब्रेरी चलाने और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मुद्दों पर नियंत्रण करेंगे। हम छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा और न्यायपूर्ण कोचिंग सेंटर सुनिश्चित करेंगे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने वित्त मंत्री को पत्र लिखा है। बारिश आने से पहले ऑडिट(नालों की) करानी थी। मैंने कई बार पत्र लिखकर ऑडिट कराने को कहा लेकिन ऐसा नहीं किया गया। मेरे पत्र लिखने के बाद मुख्य सचिव पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं। आपके पास अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए एक्ट पहले से है। बिल्डिंग को सील करने का कानून पहले से है, सिर्फ बहानेबाजी की जा रही है।